पानी नहीं मिला तो फसलें हो जाएंगी बर्बाद : अशोक चांडक
पानी नहीं मिला तो फसलें हो जाएंगी बर्बाद : अशोक चांडक
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हालात से करवाया अवगत
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गंगनहर में पानी की मात्रा बढवाऐ जाने की मांग की है।
श्री चांडक ने अपने पत्र में बताया कि वर्तमान में श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक गर्मी का वातावरण बना हुआ है। ऐसे में इलाके में फसलें सुरक्षित रखने के लिए अधिक सिंचाई पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन गंगनहर में पानी की मात्रा कम होती जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गंगनहर में पानी की आवक 1500 की जगह 1200 क्युस्क रह गई है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो प्रत्येक काश्तकार को अपने खेत में सिंचाई के लिए 18 दिन के अंतराल से पानी प्राप्त होगा। चांडक ने कहा कि गंगनहर में पानी की मात्रा यूं ही कम होती रही तो इलाके की फसलें बर्बाद हो जाएंगी। वर्तमान स्थिति को लेकर किसान अत्यधिक परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पंजाब के जल संसाधन विभाग के अधिकारी बार-बार पानी की मात्रा बढ़ाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन गंगनहर में पानी बढ़ने की वजह कम होता जा रहा है जोकि चिंता का विषय है। श्री चांडक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है श्रीगंगानगर जिला कृषि प्रधान जिला है यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि ही है किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्ग कृषि पर आधारित है यहां कोई बड़ा कारखाना नहीं है जिससे लोग अपना जीवन यापन कर सकें यहां के लोग कृषि से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए श्री चांडक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि तत्काल प्रभाव से गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ाए जाने की व्यवस्था करवा कर किसानों को राहत पहुंचाई जावे
।