एस एन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निशुल्क जांच शिविर संपन्न
एस एन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निशुल्क जांच शिविर संपन्न
250 से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ
श्रीगंगानगर। गांव नाथावाला स्थित एस.एन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को निशुल्क चिकित्सा महाशिविर आयोजित किया गया। महाशिविर का समय प्रातः 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। महाशिविर में परामर्श
निशुल्क रहा और रेडियोलॉजी एवं लैब जांच पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई। करीब 250 से अधिक मरीजों ने निशुल्क चेकअप करवाया, वहीं 100 से अधिक लोगों ने संबंधित बीमारी की जांच करवाई। एस. एन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिहाग ने बताया कि हॉस्पिटल अपनी अत्याधुनिक और सुपरस्पेशलिटी सेवाओं से संभाग का ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र का भी सिरमौर संस्थान बन गया है इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आरजीएचएस चिरंजीवी व अन्य कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहां अमेरिकन ऑन्कोलॉजी संस्थान के सहयोग से कैंसर विभाग भी स्थापित किया जा रहा है जो साल के अंत से पहले कार्य करना शुरू कर देगा।