एसएन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल अब आई वी यू एस व एफ एफ आर की सुविधा वाला संभाग का पहला हॉस्पिटल 

एसएन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल अब आई वी यू एस व एफ एफ आर की सुविधा वाला संभाग का पहला हॉस्पिटल 

स्थानीय नाथावाला स्थित एस.एन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग में अब आइ.वी.यू.एस (इंट्रावस्कुलर अल्ट्रासाउंड )व एफ.एफ.आर (फ्रैक्ट आयनल फ्लो रिजर्व)की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला निजी क्षेत्र का संभाग का यह पहला हॉस्पिटल होगा कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ राकेश आसेरी ने बताया कि इस सुविधा का फायदा अब श्रीगंगानगर व आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा इससे पूर्व इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जयपुर चंडीगढ़ जैसे महानगरों की तरफ रुख करना पड़ता था डॉक्टर आसेरी ने बताया कि आई वी यू एस के द्वारा डाले गए स्टंट कम बंद होते हैं हार्ट अटैक की स्थिति में सही प्रोसीजर का विश्लेषण किया जा सकता है आइ.वी यू.एस द्वारा जटिल ऑपरेशन में सफलता दर अधिक पाई जाती है

इसी तरह एफ एफ आर द्वारा 50 से 70% ब्लॉकेज की स्थिति में स्टंट डालने की जरूरत है या नहीं इसके द्वारा इसकी स्टिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ज्ञात रहे एस.एन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर आसेरी द्वारा पिछले वर्षो में ह्रदय संबंधी जटिल ऑपरेशन कर मरीजों की जान बचाई गई है यही कारण है कि नजदीकी पंजाब हरियाणा तक का मरीज आज यहां इलाज हेतु आ रहा है अब इन दो नई तकनीक आने के बाद एस.एन सुपरस्पेशलिटी के कार्डियोलॉजी विभाग की दक्षता और बड़ गई है यहां आई वी यू एस तकनीक हेतु मरीजों को केवल ₹20000 देने होंगे जबकि यही फीस जयपुर में 30 से 40 हजार व दिल्ली में 50 से 70 हजार तक है वही एफ एफ आर हेतु मरीज को 12 हजार फीस देनी होगी इसकी फीस जयपुर में 20 से 30 दिल्ली में 40 से 50 हजार तक हैं इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल rghs चिरंजीवी व अन्य कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है एस.एन सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, क्षेत्र का सबसे बड़े पूरी तरह से सुसज्जित, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है जहा सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं जैसे न्यूरो कार्डियक जनरल मेडिसिन ऑर्थो एक जगह उपलब्ध है यहां अमेरिकन ऑन्कोलॉजी संस्थान के सहयोग से कैंसर विभाग भी स्थापित किया गया है जो साल के अंत से पहले कार्य करना शुरू कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *