प्रत्येक जरूरतमंद को मिले राहत : करुणा चांडक

प्रत्येक जरूरतमंद को मिले राहत : करुणा चांडक
कैंप का अवलोकन कर किया आह्वान
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।
कैंप का अवलोकन कर किया आह्वान
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

नगर परिषद की ओर से शनिवार को वार्ड नंबर 34, 35 व् 36 के लिए श्री गुरुनानक गर्ल्स स्कूल में महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया। नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने कैंप में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कैंप में मौजूद विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को पट्टे व् गारंटी कार्ड वितरत किये। कैंप में मौजूद पार्षद साथियों से तीनों वार्डों के अधिक से अधिक नागरिकों का पंजीयन करवा कर उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का आह्वान किया। उन्होंने इस कैंप के माध्यम से मिलने वाली राज्य सरकार की सभी योजनाओं के विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया।
श्रीमती चांडक ने कहा कि हमें बेहद खुशी हो रही है, हमारे क्षेत्र की जनता में सरकारी योजनाओं के प्रति इतनी जागरुक और सक्रिय हैं। इस मोके पर वार्ड संख्या 34 से पार्षद प्रतिनिधि डॉ. भारत मय्यर , वार्ड संख्या 36 से पार्षद प्रतिनिधि हरविंद्र पांडेय समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।