सभापति करुणा अशोक चांडक ने वितरित किए पट्टे

सभापति करुणा अशोक चांडक ने वितरित किए पट्टे
34 भवन स्वामी हुए लाभान्वित।
श्रीगंगानगर। प्रशासन शहर के संग अभियान के तहत नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक द्वारा गृह स्वामियों को पट्टों का वितरण किया गया।
34 भवन स्वामी हुए लाभान्वित।
श्रीगंगानगर। प्रशासन शहर के संग अभियान के तहत नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक द्वारा गृह स्वामियों को पट्टों का वितरण किया गया।

अभियान को लेकर नगर परिषद बेहद गंभीरता और शहर वासियों के लिए काफी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। सभापति श्रीमती चांडक के निर्देशानुसार आयुक्त कपिल यादव पट्टों से संबंधित फाइलों का त्वरित निस्तारण करवाने में लगे हुए हैं। जिसके चलते आज नगर परिषद स्थित सभापति कार्यालय में श्रीमती चांडक द्वारा 34 भवन स्वामियों को पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रीमती चांडक ने पुनः स्पष्ट किया कि अभियान के दौरान प्राप्त हो रही फाइलों का निर्धारित समय अनुसार निस्तारण करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है और उसी के तहत कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता के साथ अभियान की प्रक्रिया को संपादित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्राप्त हो रही फाइलों को निस्तारण की प्रक्रिया के बाद तत्काल प्रभाव से पट्टे जारी किए जा रहे हैं। किसी भी शहरवासी को उसके भवन के मालिकाना हक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।