नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक ने रविन्द्र पथ मार्ग पर शहरी नरेगा कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया
नगरपरिषद सभापति करूणा अशोक चांडक ने रविन्द्र पथ मार्ग पर शहरी नरेगा कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने कहां कि 9 सितंबर 2022 को राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना शुरू की गई थी।
इस योजना में लोग पंजीकरण करवा रहे है। प्रदेश में शहरी निकायांे में गरीब, वंचित एवं जरूरतमंद लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवायें जा रहे है। मनरेगा की तर्ज पर इस योजना में राज्य सरकार द्वारा संशोधन किया गया है तथा अब योजना में आवेदन करने वाले व्यक्यिों को 125 दिवस का रोजगार मिलेगा। यह सशोंधन 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा। मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 में यह घोषणा की गई है।