महाराज दक्ष प्रजापति की विशाल शोभायात्रा का स्वागत
जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित महाराज दक्ष प्रजापति की विशाल शोभायात्रा का स्वागत नगर परिषद की सभापति करुणा चांडक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक, युवा समाजसेवी राघव चांडक, नगरपरिषद् के पूर्व सभापति अजय चाण्डक ने जन सेवा कार्यालय के सामने शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, भाजपा नेता प्रह्लाद राय टाक, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के जिला अध्यक्ष महेंद्र बागड़ी लिंबा, हनुमानगढ़ भाजपा नेता सुरेंद्र जलंधरा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष माहर, युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुलचनिया, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति के सह महासचिव सुरेश माहर, छात्रसंघ अध्यक्ष आर्यन वर्मा, पार्षद बालकृष्ण कुलचनिया, पार्षद जगदीश घोड़ेला सहित सभी शोभायात्रियों का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर सभी शोभयात्रियो को मिल्क शेक वितरित करते हुए महाराज दक्ष प्रजापति के चित्र के समक्ष शीश नवाया।