यह आम आदमी का आशीर्वाद ही है जो हमें आप लोगों की सेवा और बेहतर रूप से करने का होंसला ओर मौका देता है
यह आम आदमी का आशीर्वाद ही है जो हमें आप लोगों की सेवा और बेहतर रूप से करने का होंसला ओर मौका देता है। ये हमारे लिए एक ऋण की तरह है जो आप हमें याद करते हैं और हम आपकी सेवा में इसे चुकाने हाजिर हो जाते हैं। आपकी ग्राम पंचायत में भी श्रीमती चंद्र कला चाण्डक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से चांडक परिवार द्वारा पांच लाख रुपए की लागत से स्कूल में कमरा निर्माण, ढाई लाख रुपए की लागत से युवा साथियों के लिए व्यायाम शाला जिम, व गुरु घर के निर्माण में साढ़े तीन लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया गया है, और यह सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि धरातल पर हुआ कार्य है और उनके लोकार्पण का अवसर आज आपकी उपस्थिति में करने का अवसर मुझे मिला है।
इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं आप सब का आभारी हूं। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत हिरणा वाली के गांव ठाकरा वाली में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित कमरे का लोकार्पण करते हुए कही। इसके बाद हिरणावाली में जिम का लोकार्पण सरपंच प्रगट सिंह व युवाओं के साथ करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने व स्वास्थ्य जागरूकता का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में मेजर सिंह, गुरविंदर सिंह, हर्षदीप सिंह, लखबीर सिंह गिल, जसकरण सिंह,बलकरण सिंह, अंग्रेज सिंह चीमा, गुरप्रीत खत्री, नरेश खत्री, गौरव खत्री, हरप्रीत, संजीव खन्ना, रामगिरी जी महाराज, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अभिषेक मटोरिया सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।