रामनगर पुरानी आबादी क्षेत्र में विधुत कट की समस्या को लेकर कांग्रेेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चांडक के नेतृत्व में आज पार्षदों द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
रामनगर पुरानी आबादी क्षेत्र में विधुत कट की समस्या को लेकर कांग्रेेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चांडक के नेतृत्व में आज पार्षदों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में बताया की दिनांक 22.08.2023 को पूरे दिन रामनगर पुरानी आबादी ऐरिया में 22 वार्डो में लाईट कट लगता रहा, बार- 2 फोन के बाद भी बिजली विभाग पुरानी आबादी श्रीगंगानगर द्वारा फोन रिसीब/अटेण्ड नही किया गया। जिससे आमजन में भारी रोष प्रकट हुआ। कल रात्रि 9.30 बजे लगभग समस्त पुरानी आबादी ऐरिया में लाईट चली गई जिस कारण समस्त पुरानी आबादी अंधेरे में डूब गई तथा आमजन, बच्चों, बुर्जुेगों को भारी हुमस/गर्मी में भंयकर परेशानी झेलनी पडी। बिजली विभाग के किसी बडे अधिकारी ने इस बात को गम्भीरता से नही लिया, आमजन परेशान होता रहा। समझ से बाहर है कि क्या पुरानी आबादी भारत देश का हिस्सा नही है। आखिर प्रशासन इतना लापरवाह कैसे हो सकता है। जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड/विधुत विभाग रामनगर (पुरानी आबादी) श्रीगंगानगर आम जनता की गुहार नही सुनता और लाईट जाने पर एफआरटी की टीम 2 से 3 घंटे की देरी से पहुंचती है। यदि किसी एक घर की लाईट खराब हो जायें और शिकायत दर्ज करवाई जावें तो 3-3 दिन तक एफआरटी की टीम शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद नही आती , न ही शालीनता से जवाब दिया जाता है।
इस मौके पर कांग्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक व रामनगर पुरानी आबादी के समस्त वार्ड के पार्षदो ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया की इस व्यवस्था को तुरन्त प्रभाव से सुधारा जावें अन्यथा रामनगर (पुरानी आबादी) के समस्त पार्षदों द्वारा कार्यालय अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग श्रीगंगानगर के आगे धरना दिया जावेगा।