उदाराम चौक से रवि चौक तक सडक चौडी करने को लेकर दुकानदारो एवं वहां के मोहल्लावासियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक को ज्ञापन दिया

उदाराम चौक से रवि चौक तक सडक चौडी करने को लेकर दुकानदारो एवं वहां के मोहल्लावासियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक को ज्ञापन दिया कि इस सडक को चौडा किया जावें क्योंकि इस सडक पर लगभग 40 हजार लोगो का आवागमन रहता है। पुरानी आबादी के वार्डो व 6 जैड, 8 जैड, 10 जैड, 12 जैड सहित ग्रामीणो का भी आवागमन इसी सड़क पर रहता है। पुरानी आबादी के पार्षद बंटी वाल्मीकि, बलजीत बेदी, जगदीश घोडेला, मजदूर नेता महेन्द्र बागडी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे

चांडक ने कहा कि इस जनहित के मुद्दे को जिला कलेक्टर के ध्यान में भी लाकर उनकी सहमती ली जावेंगी। दुकानदारो ने कहा कि यह सडक काफी लम्बे समय से संकरी व जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। सभी दुकानदारो ने सहमति जताते हुये कहा कि सडके के दोनो तरफ 2-2 फुट के कब्जे हटा दिया जावें तो हजारो लोगो को इस ज्वलंत समस्या से निजात मिलेगी। सड़क संकरी होने की वजह से इस सडक पर प्रतिदिन जाम लगा रहता है। चांडक ने उपस्थित लोगो आश्वस्त किया की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जावेंगा। उपस्थित लोगो में मांगीलाल, लीलाधर, वीनस अरोडा, जयप्रकाश, मनोज सैन, सुभाषचन्द्र सैन, पवन कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार स्वामी, पवन स्वामी, विक्रम सोनी, विनोद, मैडी, रामा मिस्त्री, जितेन्द्र, राकेश विजय स्वामी एवं बडी संख्या में मोहल्लावासि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *