जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ … दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह
शादियां तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन अब एक ऐसी शादी चर्चा में है। जिसके बारें में सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आख़िर यह कैसी शादी? आपने कई शादियां देखी होगी। जिसमें दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुँचता है, लेकिन किसी कारणवश दुल्हन के परिजन बारात को वापस लौटा देते हैं। वहीं कुछ शादी ऐसी भी देखी-सुनी होगी जिसमें दहेज़ की वज़ह से बारात लौटा दी जाती। ऐसी शादी के बारे में भी सुना जरूर होगा कि लड़के से दुल्हन कुछ सवाल पूछती है और जब दूल्हा उसका जवाब नही दे पाता तो दुल्हन शादी करने से मना बोल जाती है।