टांटिया यूनिवर्सिटी की पशु मेले में रही शानदार भागीदारी
टांटिया यूनिवर्सिटी की पशु मेले में रही शानदार भागीदारी
वेटरनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स से मिले पंजाब सरकार के मंत्री-अधिकारी, होम्योपैथी कॉलेज ने लगाया चिकित्सा शिविर
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी की पंजाब के ढींगावाली में लगी पशु नस्ल प्रदर्शनी एवं मेले में शानदार भागीदारी रही। यूनिवर्सिटी के श्रीगंगानगर वेटरनरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मेले एवं डेयरी फार्म का भ्रमण कर ज्ञानवर्धन किया वहीं उपयोगी जानकारी देने के लिए लगाई गई स्टाल में भाग लिया। होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज ने मेले में नि:शुल्क शिविर लगाकर लगभग 150 जनों की जांच की।
मेले के मुख्य अतिथि पंजाब के पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी विकास एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर, विशिष्ट अतिथि बलुआना के विधायक अमनदीप सिंह के अलावा वेटरनरी कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. अमित नैण, पशुपालन विभाग के निदेशक आदि ने टांटिया यूनिवर्सिटी की सराहना की। वेटरनरी कॉलेज के दलजीत सिंह, डॉ. गगनदीप सिंह, डॉ. महेंद्र मिलिंद, डॉ. कमल सोखल, अमित कुमार, योगेन्द्र सिंह की सहभागिता रही।
यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण शर्मा एवं होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चरणजीत सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिविर में विशिष्ट जनों ने यूनिवर्सिटी के समाजिक कार्यों की प्रशंसा की। डॉ. आर. के. विश्वास, डॉ. तरसेम सिंह, इंटरनी कागो, रमेश चौधरी तथा बीएचएमएस के विद्यार्थी रिडमल राम, मनीष चौधरी आदि ने सेवाएं दीं। राजकीय पशु चिकित्सक डॉ. विशाल सिंह शेखावत एवं डॉ. प्रतीक गोदारा का सहयोग रहा।