टीवी में आपको नज़र आने वाले ये एक्टर-एक्ट्रेस असल जिंदगी में है सगे भाई बहन, देखें उनके नाम
मिहिका वर्मा और मिश्कत वर्मा ये दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के दो जानें माने चेहरे है. मिहिका वर्मा टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में नज़र आई थी. इस नाटक में उन्होंने मिहिका नाम का किरदार निभाया था, जो रियल जिंदगी में भी उनका नाम है. वहीं मिश्कत वर्मा टीवी एक्ट्रेस मिहिका वर्मा के छोटे भाई है. यह भी इस इंडस्ट्री के जाना पहचाना चेहरा है. इन्हे ‘निशा और उसके कजिन’ सीरियल में काफी सराहा गया था. इसके अलावा मिस्कत इच्छा प्यारी नागिन में भी एक्टिंग कर चुके है.