तलाक के बाद दोबारा शादी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई ये 5 महिला राजनेता, जीती हैं सिंगल लाइफ
जब हम किसी से शादी करते हैं तो उसके साथ 7 जन्मों तक रहने की कसम खाते हैं। हालांकि आज के जमाने में कोई शादी एक जन्म ही अच्छे से टिक जाए तो बहुत बड़ी बात होती है। लोग छोटी छोटी बातों पर तलाक ले लेते हैं। इस तलाक का सबसे बुरा असर पत्नी पर ही पड़ता है। उसकी समाज में बहुत बदनामी होती है। वह भावनात्मक रूप से इतनी टूट जाती है कि दोबारा शादी करने के पहले दस बार सोचती है। वहीं पतियों की बात करें तो तलाक के बाद उनकी लाइफ में कोई खास दिक्कत नहीं आती है। अधिकतर पुरुष तलाक के बाद दूसरी शादी कर लेते हैं।
ऐसा ही कुछ हाल हमारे भारतीय राजनेताओं का भी है। आप ने भी कई ऐसे नताओं को देखा होगा जिन्होंने पत्नी के देहांत के बाद या तलाक होने के पश्चात दूसरी शादी रचा ली। वहीं राजनीति की दुनिया में ही कुछ चर्चित महिला नेता ऐसी भी हैं जो तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं रचा पाई। आज हम आपको ऐसी ही महिला नेता से मिलाने जा रहे हैं।