नगरपरिषद श्रीगंगानगर की तरफ से महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया

नगरपरिषद श्रीगंगानगर की तरफ से महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया इस चारदीवारी निर्माण पर लगभग 19 लाख रुपए की लागत आई है कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक चांडक उपस्थित थे उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल व्यस्त दिनचर्या मे खेल ही एक मात्र साधन है, जो मनोरंजन के साथ साथ हमारे विकास मे सहायक है यह हमारे शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाए रखता है। खेल एक व्यायाम है जिससे हमारे दिमागी स्तर का विकास होता है, ध्यान केंद्रित करने की शक्ति बढ़ती है जिससे हमारा दिन अच्छा एवं ख़ुसनूमा होता है। खेलो से हमारा शरीर सुडोल एवं आकर्षक बनता है, जो आलस्य को दूर कर उर्जा प्रदान करता है तथा हमे रोगो से मुक्त रखता है। हम यह भी कह सकते है कि मनुष्य के वयक्तित्व के विकास मे खेल अपनी एहम भूमिका अदा करता है, इससे ही मनुष्य आत्मनिर्भर तथा जीवन मे सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों से यह भी कहा युवा नशे आदि की लत से दूर रहें तथा अपने स्वास्थ्य को दुरस्त रखें।
जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई एवं सुशील शर्मा ने स्टेडियम में शौचालय बनाने की मांग रखी तो चांडक ने आश्वासत किया कि शौचालय का निर्माण अतिशीघ्र करवाया जाएगा सभी खिलाड़ियों ने अतिथियों के सामने खेलों का आकर्षक प्रदर्शन भी किया उपस्थित सभी पार्षदों ने भी खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की इस मौके पर जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई पार्षद पप्पू पासवान प्रेम घोड़ेला धर्मेंद्र मौर्य विजेंद्र स्वामी बलजीत बेदी कृष्ण कुमार गुल्लू विनोद कौशिक नंदलाल मीणा पूर्व पार्षद महावीर नायक सुशील शर्मा वरुण महेश्वरी सुरेंद्र वर्मा महेंद्र सिंह जी प्रदीप मटोरिया रवि मलेठया गुरविंदर गिल महेंद्र नंदा संदीप अग्रवाल मनीष छाबड़ा कोच अक्षय बिश्नोई जगदीप सिंह सिकंदर रोहित गुप्ता रणवीर सहारण सहित समस्त कोच एवं खिलाड़ी उपस्थित थे जिला खेल अधिकारी एवं खिलाड़ियों ने स्मृति चिन्ह देकर अशोक चांडक का सम्मान किया
जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई एवं सुशील शर्मा ने स्टेडियम में शौचालय बनाने की मांग रखी तो चांडक ने आश्वासत किया कि शौचालय का निर्माण अतिशीघ्र करवाया जाएगा सभी खिलाड़ियों ने अतिथियों के सामने खेलों का आकर्षक प्रदर्शन भी किया उपस्थित सभी पार्षदों ने भी खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की इस मौके पर जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई पार्षद पप्पू पासवान प्रेम घोड़ेला धर्मेंद्र मौर्य विजेंद्र स्वामी बलजीत बेदी कृष्ण कुमार गुल्लू विनोद कौशिक नंदलाल मीणा पूर्व पार्षद महावीर नायक सुशील शर्मा वरुण महेश्वरी सुरेंद्र वर्मा महेंद्र सिंह जी प्रदीप मटोरिया रवि मलेठया गुरविंदर गिल महेंद्र नंदा संदीप अग्रवाल मनीष छाबड़ा कोच अक्षय बिश्नोई जगदीप सिंह सिकंदर रोहित गुप्ता रणवीर सहारण सहित समस्त कोच एवं खिलाड़ी उपस्थित थे जिला खेल अधिकारी एवं खिलाड़ियों ने स्मृति चिन्ह देकर अशोक चांडक का सम्मान किया