मंदिर निर्माण के लिए चांडक द्वारा 51 हजार का सहयोग
मंदिर निर्माण के लिए चांडक द्वारा 51 हजार का सहयोग।
वार्ड वासियों ने किया अभिनंदन
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने शहर के वार्ड नंबर 56 में मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भेंट की।
चांडक परिवार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चांडक के वार्ड नंबर 56 में पहुंचने पर वार्ड पार्षद प्रहलाद सोनी के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा चांडक का गर्मजोशी के साथ पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया इस मोके पर पार्षद धर्मेंद्र मौर्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर चांडक ने वार्डवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने नागरिकों से अपने बच्चों पर निगरानी रखने तथा उन्हें नशे की प्रवृत्ति से बचाने का आग्रह किया। चांडक ने कहा कि हमारे बच्चे ही हमारी असल पूंजी है। एक भी बच्चा नशे की डगर पर भटक गया तो हमारे कमाए हुए लाखों रुपए किसी काम के नहीं है। इस अवसर पर वार्ड के नागरिकों के आग्रह पर चांडक ने मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो चांडक परिवार हर वक्त आपकी सेवा में उपस्थित रहेगा। वार्ड के नागरिकों ने श्री चांडक को अपना पूरा समर्थन देते हुए तन मन धन से सहयोग करने का भरोसा दिया।