आने वाले दिनों में किसका नेतृत्व चाहता है श्रीगंगानगर? -संजय मुदड़ा


आने वाले दिनों में किसका नेतृत्व चाहता है श्रीगंगानगर?
संजय मुदड़ा  के आह्वान पर परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए उमड़ी हजारों महिलाओं ने दिया साफ संकेत
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर पहुंची भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत करने के लिए भाजपा नेता संजय मूंदड़ा के आह्वान पर उमड़े हजारों लोगों ने मूंदड़ा के प्रति खुले समर्थन का एलान किया। मूंदड़ा के नेतृत्व में धान मंडी में दुकान नंबर 150 के समक्ष उमड़े हजारों समर्थकों ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, संभाग प्रभारी सीआर चौधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बागड़ी का भव्य स्वागत तो किया ही, मूंदड़ा का मजबूत जनाधार भी दिखा दिया है। मूंदड़ा के आह्वान पर पहुंची हजारों महिलाओं ने साफ संकेत दे दिया कि आने वाले दिनों में श्रीगंगानगर किसका नेतृत्व चाहता है?
जैसे ही परिवर्तन संकल्प यात्रा धान मंडी पहुंंची तो वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने ‘भाजपा जिंदाबाद’, ‘मोदी-मोदी’, ‘राजेन्द्र राठौड़ जिंदाबाद’ और ‘संजय मूंदड़ा जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। लोगों ने नेता प्रतिपक्ष राठौड़, उप नेता पूनिया तथा अन्य नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया।
संजय मूंदड़ा ने यात्रा लेकर पहुंचे नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में माल्यार्पण करने की होड़ लग गई।
इस मौके पर संजय मूंदड़ा ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा से श्रीगंगानगर में जोश की लहर छा गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की जीत सुनिश्चित है। गहलोत सरकार से तंग आ चुके लोग भाजपा को उम्मीद के रूप मेंं देख रहे हैं।
मूंदड़ा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी। इस बार भाजपा वर्ष 2013 का अपना ही रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
मूंदड़ा ने कहा कि गहलोत सरकार ने श्रीगंगानगर की अन्याय के साथ अन्याय किया है। श्रीगंगानगर में पिछले साढ़े चार साल में गुंडागर्दी के कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो चुका है। नशे के सौदागरों के कारण युवा वर्ग बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। विकास अवरुद्ध हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *