भाजपा सांसद निहालचंद के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह का आयोजन
भाजपा सांसद निहालचंद के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह का आयोजन
श्रीगंगानगर भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में सप्ताह भर समाज सेवा के अनेक रक्तदान सहित अनेक कार्यक्रम होंगे कार्य किए जाएंगे । श्रीमती कमला देवी मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मूंदड़ा ने आज नई धान मंडी में स्थित अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि – 4 फरवरी को सांसद निहालचंद मेघवाल के जन्म दिवस के दिन धान मंडी के थर्ड ब्लॉक में स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में प्रातः 10 बजे रक्तदान शिविर आरंभ होगा । इसके बाद आगामी 6 दिनों के दौरान समाज सेवा के अनेक कार्य किए जाएंगे । ग्रहण कर सकें । प्रेस वार्ता में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू कस्बे में स्थित एक गौशाला के लिए इस इलाके से अधिक से अधिक चारा भिजवाया जाएगा । इस दौरान पलास्टिक मुक्त अभियान के तहत कपड़े से बने हजारों थैले वितरित किए जाएंगे । सेवा सप्ताह के तहत पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा । सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्चियों के अधिक से अधिक पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाए जाएंगे इसकी पहली किस्त स्वर्गीय कमला देवी मुंदडा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वहन की जाएगी
पूर्व उपसभापति महेश गुप्ता , भाजपा के वरिष्ठ नेता रमजान अली चोपदार , श्रीमती अंजू सैनी , संजीव सैनी , हरजीत सैनी , टेंपो यूनियन नेता ओमी नायक , एडवोकेट मुराद जोरा , नगर परिषद में उपसभापति लोकेश मनचंदा और दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।