श्रीगंगानगर: समाजसेवी विनोद ताखर के जन्मदिन पर कई जगह केक काटकर मनाया जन्मदिवस
श्रीगंगानगर: समाजसेवी विनोद ताखर के जन्मदिन पर कई जगह केक काटकर मनाया जन्मदिवस
आज नेतेवाला के सरपंच व डायरेक्टर समाजसेवी विनोद ताखर का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया करीब आधा दर्जन जगह समर्थकों और शुभचिंतकों ने केक काटकर लंबी उम्र की कामना की नेतेवाला ग्राम पंचायत में कर्मचारियों ने केक काटा तो
वहीं पंचायत समिति श्री गंगानगर में ग्राम विकास अधिकारियों ने समाजसेवी विनोद ताखर को बुलाकर सभी को जन्मदिन पर मिठाईयां खिलाई आपको बता दें कि समाजसेवी विनोद ताखर जरूरतमंद लोगों के लिए पहले से ही उनके उत्थान के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं करोना काल हो या पंचायत का विकास हो स्कूलों में कमरे निर्माण हो गरीब लोगों को घर बना कर देने हो इन सभी कामों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं
इसी कारण विनोद ताखर गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में विख्यात है समाजसेवी विनोद ताखर को समाज सेवा में अग्रणी कार्य करने के चलते रोटरी श्रीगंगानगर मारवाड़ क्लब में भी अध्यक्ष बनाया गया है