पहले घटिया सड़क बनाई और अब उस पर पैच वर्क भी घटिया चांडक ने कलेक्टर के समक्ष उठाया मुद्दा

पहले घटिया सड़क बनाई और अब उस पर पैच वर्क भी घटिया
चांडक ने कलेक्टर के समक्ष उठाया मुद्दा
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने उधम सिंह चौक से जस्सा सिंह मार्ग तक पदमपुर रोड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे गुणवत्ता हीन पैच वर्क का मुद्दा जिला कलेक्टर के समक्ष उठाते हुए इसकी जांच करवाए जाने की मांग की है।


श्री चांडक ने आज पदमपुर रोड पर जाकर पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाए जा रहे पैच वर्क कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य को गुणावताहीन पाया और तत्काल जिला कलेक्टर से शिकायत कर काम को रुकवाने की मांग की। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी दो-तीन माह पूर्व ही करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया था। बरसात के मौसम मे बरसात की वजह से कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने पर सड़क बीच-बीच में से उखड़ गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अब उस पर पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करने जाते वक्त देखने पर पाया कि ठेकेदार द्वारा पैच वर्क का कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं करवाया जा रहा था। इस पर श्री चांडक ने घटिया निर्माण की सूचना अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री गंगानगर को दी तो उन्होंने श्री चांडक को जवाब दिया कि ठेकेदार द्वारा अगर कार्य ठीक नहीं किया गया है तो पुण: पैच वर्क करवा दिए जाएंगे। अधिशासी अभियंता के इस रवैया से असंतुष्ट श्री चांडक ने जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार को सूचित किया। जिला कलेक्टर ने श्री चांडक को आश्वस्त किया कि अगर कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा तो इसकी जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *