अशोक चांडक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंचकर सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई दी
अशोक चांडक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंचकर सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई दी
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक के नेतृत्व में श्रीगंगानगर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जन जन के प्रिय नेता राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष माननीय सचिन पायलट के जन्मदिवस पर ढोल नगाड़ों की ताल में उनके निवास 11 सिविल लाइन पहुंचकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की शुभकामनाएं देने वालों में श्रीगंगानगर नगरपरिषद के पार्षदगण, श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद व पंचायत समिति के डायरेक्टरगण, सरपंच, उपसरपंच, पूर्व सरपंच तथा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने श्री चांडक के साथ पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की
श्री चांडक के एक आह्वान पर सोमवार को उनके 113 एल ब्लॉक स्थित सेवा केंद्र कार्यालय से श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से 5 लग्जरी बसों में कार्यकर्ता जयपुर के लिए रवाना हुए, वहीं श्री चांडक ने 30 इनोवा कारों के काफिले को अपने कार्यालय से रवानगी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।