शहर के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी : चांडक
शहर के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी : चांडक
विवेकानंद कॉलोनी में सुनी समस्याऐं
श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने कहा कि यदि हम शहर के चहुमुखी विकास चाहते हैं तो यह सपना देखने वाले प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारियां भी समझनी होंगी।
सभापति आज वार्ड नंबर 42 विवेकानंद कॉलोनी में महिला विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रही थी।
समिति द्वारा यह कार्यक्रम सभापति श्रीमती करुणा चांडक को अपने क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाने के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक भी उपस्थित थे । समिति पदाधिकारी अंजू राजपूत द्वारा अवगत करवाया गया कि वार्ड में सड़कों, गलियों और नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है । बेसहारा गोवंश झुंड बनाकर घूमते हैं इससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण अनेक गलियों में रात के वक्त अंधेरा रहता है जिससे असुरक्षा की भावना रहती है । श्रीमती चांडक ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में समान गति से विकास कार्य हो रहे है, दिन में आपका भी वार्ड शामिल है । आपने जिन समस्याओं से मुझे अवगत करवाया है, उनका निराकरण अति शीघ्र करवा दिया जाएगा।
समाजसेवी अशोक चांडक ने का इस शहर को साफ सुथरा रखना हमारा सब का कर्तव्य है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी। आपके सहयोग के बगैर शहर का विकास संभव नहीं है। आप जो कोई भी समस्या हो, हमें अवगत करवाएंगे तो समस्या का निराकरण हो जाएगा। श्री चांडक ने मौके पर ही सफाई निरीक्षक को बुलाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण अति शीघ्र करवाया जाएगा। इस मौके पर पार्षद हेमंत रासरानियां, प्रेम घोड़ेला, महिला विकास समिति की अध्यक्ष अंजू राजपूत, उपाध्यक्ष कमलेश कालड़ा, सचिव अंशु राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष चंद्रकांता, प्रोग्राम व्यवस्था अध्यक्ष बाला बंसल सहित कार्यकारिणी की अन्य सदस्य उपस्थित थी। मंच संचालन सोहन नायक ने किया।