रामदेव कॉलोनी के पेयजल समस्या का शीघ्र होगा समाधान : चांडक

रामदेव कॉलोनी के पेयजल समस्या का शीघ्र होगा समाधान : चांडक
पाइप लाइन डालने के लिए अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने कहा कि ग्राम पंचायत महियांवाली में चक 6 एचएच की जमीन पर बसी रामदेव कॉलोनी में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान शीघ्र करवाया जाएगा। इस संबंध में श्री चांडक द्वारा जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को एक पत्र भी लिखा गया है ।
गत दिवस ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर महियांवाली पहुंचे श्री चांडक को ग्रामीणों द्वारा रामदेव कॉलोनी की पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि इस कॉलोनी में 30-35 परिवार घर बना कर निवास कर रहे हैं। स्वच्छ पेयजल की पाइपलाइन नहीं होने की वजह से लोगों को पेयजल की भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अति शीघ्र इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। श्री चांडक ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि जल मनुष्य के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। जनहित के  दृष्टिगत रामदेव कॉलोनी में पाइपलाइन अतिशीघ्र डाली जावे। श्री चांडक ने दूरभाष पर भी अधिशासी अभियंता को समस्या से अवगत करवाया। अधिशासी अभियंता ग्रामीण ने आश्वस्त किया है कि अतिशीघ्र प्रस्ताव बनाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *