इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत स्थानीय भगत सिंह चौक के नजदीक सड़क पर शहरी नरेगा में लगे श्रमिकों के कार्यों का अवलोकन
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत स्थानीय भगत सिंह चौक के नजदीक सड़क पर शहरी नरेगा में लगे श्रमिकों के कार्यों का अवलोकन नगरपरिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक के प्रतिनिधि समाजसेवी अशोक चांडक ने किया तथा उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए। चांडक ने बताया की शहरी नरेगा श्रमिकों द्वारा दीपोत्सव के मौके पर शहर के मुख्य मार्गो, पार्को तथा वार्ड की सड़कों आदि को साफ सुथरा किया जा रहा है।
इस योजना के बारे चांडक ने बताया की आवेदक को इसका लाभ लेने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिक होने चाहिए। स्वयं का कोई बिजनेस नहीं होना चाहिए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत राजस्थान के बेरोजगार नागरिकों के लिए की गयी है। सभी बेरोजगार नागरिकों को साल में कम से कम 100 दिनों का गारंटीड रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तर्ज पर शुरू की गयी है। इसमें लाभ लेने वाले लाभार्थियों को रोजागर मिलने से अपने जीवनस्तर को भी सुधारने का अवसर मिल रहा है।