संकल्प उत्सव के साथ प्रतिदिन 108 श्री सुन्दरकाण्ड पाठ शुरू
संकल्प उत्सव के साथ प्रतिदिन 108 श्री सुन्दरकाण्ड पाठ शुरू
दिव्य चैनल के कलाकार सुनील मंजीत ध्यानी रहे मौजूद
खचाखच भरी बालाजी बगीची में बही भजनों की गंगा
श्रीगंगानगर, 12 फरवरी। सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी भजन मण्डल ट्रस्ट के संकल्प उत्सव के साथ प्रतिदिन 108 श्री सुन्दरकाण्ड पाठ रविवार से शुरू हो गए।
दिव्य चैनल के कलाकार सुनील मंजीत ध्यानी के संगीतमयी पाठ के बाद खचाखच भरी बालाजी बगीची में भजनों की गंगा प्रवाहित हुई। श्री सुन्दरकाण्ड सहभागिता योजना के अंतर्गत यजमानों से विधि विधान से संकल्प करवाया गया, अब साल भर झांकी वाले बालाजी मंदिर में इनके माध्यम से पाठ चलेंगे।
आयोजन के सूत्रधार वेदप्रकाश लखोटिया ने प्रारम्भ में योजना के बारे में विस्तार से बताया और सभी का स्वागत किया। मंडल के प्रधान सुरेंद्र चौधरी, मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरू जी, शंकरलाल बजाज, प्रभारी संदीप अनेजा यजमानों सहित पूजन में शामिल हुए। सुरेंद्र सिंगल पुजारी ने बालाजी बगीची में होने वाले होली महोत्सव में सभी को आमंत्रित करते हुए भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी तो सभी नाच उठे। भजन मण्डल की तरफ से सुनील मंजीत ध्यानी को सम्मानित भी किया गया।