नशा मुक्त समाज के लिए सभी की सजगता जरूरी : कमांडेंट परमवीर सिंह

नशा मुक्त समाज के लिए सभी की सजगता जरूरी : कमांडेंट परमवीर सिंह
बीएसएफ के अभियान में टांटिया नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र की भी सहभागिता
श्रीगंगानगर। बीएसएफ के कमांडेंट परमवीर सिंह ने कहा है कि नशा मुक्त समाज के लिए सभी की सजगता जरूरी है। बीएसएफ के सीमा क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रोहिड़ांवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखी गई कार्यशाला में उन्होंने नशे को बुराइयों की जड़ बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ समाज में वातावरण बनना चाहिए। जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की भी अभियान में सहभागिता है। इसके काउंसलर-साइकोलॉजिस्ट डॉ. मनीष बाघला ने नशे की वजह, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र की तरफ से भी नशा मुक्त समाज के लिए अभियान लगातार जारी है।


बीएसएफ के असिसटेंट कमांडेंट अभिजीत कुमार वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से नशे के प्रकार, दूर रहने के उपायों के साथ ही बीएसएफ की कार्यप्रणाली, इसमें रोजगार के अवसरों आदि के बारे में बताया। टांटिया यूनिवर्सिटी के आईईसी को-ऑर्डिनेटर राजकुमार जैन ने कहा कि बीएसएफ एवं सेना की मुस्तैदी की वजह से खतरा दुश्मन देश से नहीं बढ़ते नशे का है, इसकी रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास जारी रहने चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमा चौधरी ने आभार जताया, मंच संचालन शालू शर्मा ने किया। प्रारम्भ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यार्थियों के अलावा उप सरपंच सुभाषचंद्र भादू, ग्रामीण आदि कार्यशाला में मौजूद थे। प्रधानाचार्य हेमा चौधरी, रक्षा, डॉ. ओमप्रकाश भदरेचा, शिवकुमार अग्रवाल, जयन्त कुमार जाखड़, धर्मपाल कामरा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *