एस. एस. आदर्श स्कूल की ध्रुवी बंसल सम्मानित
एस. एस. आदर्श स्कूल की ध्रुवी बंसल सम्मानित
पदमपुर – एस. एस. आदर्श विद्यालय की छात्रा ध्रुवी बंसल पुत्री अरुण कुमार बंसल को माध्यमिक परीक्षा में 98% अंको के साथ जिला टॉपर रहने पर उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) सी. एस. आर. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल भवन आदर्श नगर जयपुर द्वारा 10,000 ₹ का चैक देकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया ने विद्यालय स्टॉफ व छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए बहुत गौरव कि बात है कि विश्व प्रसिद्ध कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया है.अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेकर निरंतर अध्ययन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होना चाहिए. ज्ञात रहें कि इससे पूर्व भी राज्य स्तर पर भी अनेक सस्थाओं द्वारा विद्यालय कि छात्रा ध्रुवी बंसल सम्मानित हो चुकी है.