सभापति करुणा अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 3 में 25 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
विकास करवाना हमारी जिम्मेदारी, स्वच्छता में चाहिए आपका सहयोग
सभापति करुणा अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 3 में 25 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने कहा कि शहर का विकास करवाना हमारी जिम्मेदारी है। इस शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में आपका सहयोग चाहिए। क्योंकि यह शहर हमारा अपना है और इसे हम अपने घर से भी बेहतर संवार कर रखना चाहते हैं।
सभापति आज शहर के वार्ड नंबर 3 में 25 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के शिलान्यास अवसर पर वार्ड वासियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर के समस्त वार्डों में समान राशि और समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। पूरा शहर हमारा है इसलिए शहर के प्रत्येक वार्ड को विकसित करना हमारा दायित्व है। लेकिन यह भी सर्वविदित है कि बिना जन सहयोग के किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अपने स्तर पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगी हुई है। नागरिकों से अपील है कि वे इस स्वच्छता को बरकरार रखें। दीपावली के अवसर पर नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान आरंभ किया गया है। जिसके तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई करवाई जा रही है। हमें मालूम है कि दीपावली पूर्व नागरिकों द्वारा अपने घरों में भी सफाई कार्य किया जाता है। ऐसे में मेरा आप सब से आग्रह है कि घरों से निकलने वाले कचरे को सड़क पर डालने की बजाय नगर परिषद के कचरा वाहन में ही डालें। प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग ना करें तथा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने गली मोहल्ले की सफाई का विशेष ख्याल रखें। नगर परिषद से संबंधित कोई भी जन समस्या हो तो तत्काल सूचित करें ताकि उसका त्वरित निस्तारण किया जा सके।
कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद कुसुम कौशिक तथा पार्षद प्रतिनिधि विनोद कौशिक द्वारा किया गया और अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी योगेश पांडे ने की। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि मन में इच्छा है कि श्रीगंगानगर की जनता की सेवा करें, इसलिए चांडक परिवार राजनीति में आया है। इसके अलावा हमारा और कोई उद्देश्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने वर्ष 2014 से लेकर आज तक चांडक परिवार पर भरोसा करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है। उस भरोसे को कायम रखते हुए हमने अपने दायित्व का भली-भांति निर्वाह किया है। इस शहर और यहां के नागरिकों के लिए आगे भी बहुत कुछ करने की तमन्ना हैं। यह तभी संभव होगा, जब आप सब हमें अपनी ताकत देंगे।
श्री चांडक ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया और कहा कि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए हमारे कार्यालय में निशुल्क e-mitra की स्थापना की हुई है। कोई भी व्यक्ति यहां आकर फार्म भर सकता है तथा योजनाओं का निशुल्क लाभ उठा सकता है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद कौशिक ने लेबर कालोनी में स्थित राजकीय विद्यालय के लिए तथा शिव मंदिर के निर्माण के लिए अशोक चांडक द्वारा की गई आर्थिक सहायता की घोषणा के लिए वार्ड वासियों के तरफ से आभार व्यक्त किया । इस मौके पर ओमवीर सिंह राणा, योगेश पांडे, पार्षद कुसुम कौशिक, विनोद कौशिक, पार्षद पप्पू पासवान, रमेश शर्मा, अनूप बाजवा, सुभाष खटीक, किशन लाल चौहान, धर्मेंद्र मौर्य, गुरदेव सिंह भुल्लर, रमेश बंसल, राजकुमार बाघला, विनोद जांदू, पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण, रवि चौहान, जीनगर समाज के अध्यक्ष नंदू चौहान सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन सोहन नायक ने किया।