वार्ड नंबर 1 देव नगर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया
वार्ड नंबर 1 देव नगर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया इस मौके पर समाजसेवी अशोक चांडक उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद भारत भूषण पप्पू पासवान ने किया अध्यक्षता चरण सिंह ने की।
पासवान ने कहा कि हमें खुशी है कि चांडक परिवार को मैंने समर्थन दिया था क्योंकि हमें विकास करवाने वाला सेनापति मिला है मैं धन्यवाद करना चाहता हूं श्री अशोक चांडक जी का कि उन्होंने हमारे वार्ड में धर्मशाला मंदिर व डिस्पेंसरी का निर्माण करवाया है इसके लिए हम सब वार्डवासी उनका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।
वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए अशोक चांडक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति समस्या के लिए हमारे पास आता है तो हमारा प्रयास रहता है कि समस्या का समाधान हो कोई भी व्यक्ति हमारे सेवा केंद्र 113 एल ब्लॉक आता है तो वह निराश होकर न जाए उनका कार्य हो यही हमारा प्रयास रहता है कार्यालय में निशुल्क e-mitra खोला गया है कोई भी व्यक्ति अपना कार्य करवा सकता है आपने कचरा टेंपो की मांग रखी है कल ही आपके वार्ड में कचरा उठाने वाला टेंपू आ जाएगा आपने अब तक जो भी समस्याएं मुझे बताई है मैंने पूर्ण करवाइ है। भविष्य में भी आप जिन समस्याओं से अवगत करवाते रहेंगे कोशिश रहेगी उनका अतिशीघ्र निस्तारण हो इस मौके पर पार्षद पप्पू पासवान अनूप बाजवा धर्मेंद्र मौर्य महेंद्र बागड़ी प्रह्लाद सोनी किशन लाल चौहान रमेश शर्मा धर्मेंद्र कुमार शर्मा परशुराम गया प्रसाद श्यामलाल ओमप्रकाश तिवारी अरुण कुमार शर्मा कृष्ण लाल बावरी सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन सोहन नायक ने किया।