श्रीकरणपुर: 65वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन 59 एफ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे हुआ

65वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 59 एफ में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री करनपुर विधानसभा विधायक श्री गुरमीत सिंह कुन्नर के निजी सचिव श्री सुभाष मांझू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वी लेघा प्रधानाध्यापक ने की। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच नानकी देवी 59 एफ, कुलविंदर सिंह 1 एफडी, बलकरन सिंह रामेश्वर बिश्नोई बलकार सिंह, हजूर सिंह, गोविंद प्रसाद थे। सुरेंद्र पाल सिंह शारीरिक शिक्षक 59 एफ के अनुसार प्रतियोगिता में 40 विद्यालयों के 128 खिलाड़ी छात्र तथा छात्राएं भाग ले रहे हैं। ग्रामीणों के सहयोग से खिलाड़ियों के ठहरने तथा भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।


श्री सुभाष मांझू ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय की भौतिक अवस्थिति तथा स्वच्छता से प्रभावित होकर उन्होंने विद्यालय को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने के लिए विशेष प्रयास करने का आश्वासन दिया।
मंच संचालन मुकेश कंबोज ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभाग की तरफ से श्री देशराज जसवीर सिंह रशवेग सिंह हरभजन सिंह राजवीर कौर अजायब सिंह रणजीत सिंह शेर सिंह अरुण चौधरी आदि शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


प्रथम दिन के मुकाबलों में छात्रा वर्ग में 44 किलोग्राम भार वर्ग मेंऔ आकाशदीप कौर संत ईश्वर दास महाराज अकैडमी कमीन पूरा ने प्रथम स्थान रितिका ठाकरी ने द्वित्तीय स्थान एंजल 4GB तथा कीरा 59 एफ ने सामूहिक तृतीय स्थान प्राप्त किया। +44 किलोग्राम भार वर्ग में जानूशी बिहानी चिल्ड्रन अकैडमी श्री गंगानगर ने प्रथम अशदीप गिल कमीनपुरा ने द्वितीय ज्योति महाराज अग्रसेन नगर गंगानगर तथा याशी 9z ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ग्राम वासियों के सहयोग से खिलाड़ियों तथा प्रभारियों के ठहरने तथा भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *