सभापति करुणा चांडक द्वारा 14 करोड़ के विकास कार्यों को ग्रीन सिगनल – होगा एक से 65 वार्डों का समुचित विकास

श्रीगंगानगरनगर परिषद द्वारा गंगानगर शहर में 14 करोड रुपए के लागत के विकास कार्य करवाए जाएंगे। सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक द्वारा इन विकास कार्यों को ग्रीन सिग्नल दिया गया है।


सभापति श्रीमती चांडक का कहना है कि नगर परिषद द्वारा शहर में 1 से 65 वार्डों में 14 करोड रुपए की लागत से सड़क, नाली- निर्माण और पार्को के सौंदर्यकरण का कार्य करवाया जाएगा। शहर के समुचित विकास के उद्देश्य को लेकर गत दिनों इन कार्यों की निविदाएं जारी की गई थी। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में 20- 20 लाख रुपए के कार्य करवाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 15, 36, 49 और 65 में होने वाले निर्माण कार्य के कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ वार्डों में कार्य भी आरंभ हो गए हैं। बताया गया कि वार्ड सं. 15 में 20 लाख, वार्ड सं. 36 में 20 लाख, वार्ड सं. 49 में 25 लाख तथा वार्ड सं. 65 में 20 लाख रुपए की लागत से सड़क नाली एवं पार्को के सौंदर्यकरण का कार्य आरंभ करवाया गया है। सभापति के अनुसार शेष वार्डों में होने वाले कार्यों के लिए शीघ्र ही कार्य आदेश जारी किए जाएंगे। सभापति श्रीमती चांडक के अनुसार शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और ना ही धन की कमी आने दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से पुनः आग्रह किया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वे अपने-अपने वार्डों में होने वाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *