आजादी के 74 सालों बाद रिड़मलसर पंचायत के चक 67 एलएनपी ( भूरेकी ) के ग्रामीणों को विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर व सरपंच इन्द्राज पूनिया ने निःशुल्क आवासीय पट्टे देकर मालिकाना हक दिलाया
रिड़मलसर । आजादी के 74 सालों बाद रिड़मलसर पंचायत के चक 67 एलएनपी ( भूरेकी ) के ग्रामीणों को विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर व सरपंच इन्द्राज पूनिया ने निःशुल्क आवासीय पट्टे देकर मालिकाना हक दिलाया ।
शिविर में 145 पट्टे , 18 प्रधानमंत्री आवास , 200 राजस्व शुद्धि , 400 मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र , 4 रास्ता निस्तारण , 6 खाता विभाजन , 20 इंतकाल 5 ई श्रम कार्ड , 75 रोडवेज पास , 15 जन्म – मृत्यु , 11 जॉब कार्ड , 3 विकलांगों का ट्राई साइकल तथा कृषि विभाग ने 331 डिग्गी स्वीकृति , 50 नमूने मिट्टी संग्रहित व 5 नमूने इकट्ठे किये । शिविर में एसडीएम सुभाष , कुमार , तहसीलदार हरीश टाक , नायब तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई , विकास अधिकारी शंकर लाल धारीवाल , संयुक्त कृषि निदेशक , गुगनराम मटोरिया , सहायक कृषि अधिकारी रामेश्वर बिश्नोई , एडवोकेट रामस्वरूप मांझू , पूर्व सरपंच रामस्वरूप रोझ , सरपंच प्रतीक दहिया रतनपुरा , सरपंच जसवीर पन्नू एक पीएस , कृषि पर्यवेक्षक समेस्ता भुंवाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों , ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लेकर शिविर को सफल बनाया ।
शिविर की प्रमुख विशेषता यह रही कि गांव भूरेकी ( 67 एलएनपी ) के ग्रामीणों को 74 सालें बाद आवासीय पट्टों के रूप में मिलें मालिकाना हक को एक मिसाल बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक • गहलोत , विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर व सरपंच इन्द्राज पूनिया की आभार जताया ।