आजादी के अमृत महोत्सव पर फ्रीडम रन का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर फ्रीडम रन का आयोजन

28 सितम्बर 2021

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नेतेवाला ग्राम पंचायत के ढाका वाली गांव में फ्रीडम रन का आयोजन किया गया इसमें सरकारी स्कूल के 1 से लेकर आठवीं तक के 50 बच्चों ने दौड़ लगाई नेतेवाला ग्राम पंचायत के समाजसेवी व सरपंच पति विनोद ताखर ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के सभी 50 बच्चों को जूते उपहार में दिए और प्रथम व द्वितीय रहने वाले बच्चों को टी शर्ट इनाम में भेट की

 

आपको बता दें कि महिला वर्ग में नवनीत प्रथम वह सुमन द्वितीय स्थान पर रही वहीं छात्र वर्ग में अनिल प्रथम व प्रिंस द्वितीय स्थान पर रहे इस मौके पर समाजसेवी विनोद ताखर ने घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल में खेल को बढ़ावा देने के लिए वह हर समय आपके साथ खड़े हैं खो- खो टीम के लिए कोच की जरूरत पर कहा की यहां पर कोच के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी  जो भी खर्च आएगा वह स्वयं वहन करेंगे

इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुभाष मान ने समाजसेवी विनोद ताखर का आभार जताया और धन्यवाद दिया, वही इस मौके पर महावीर तरड़, हंसराज तरड़, महावीर ढाका, वसुदेव तरड़, मनोहर तरड़,अजय तरड़, अभय तरड़, महेंद्र तरड़, उग्रसेन तरड़, महावीर गोदारा, पवन शर्मा, महावीर मेघवाल, शंकर सिंह, हेतराम मेघवाल सहित गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *