डेंगू मरीजों को जन सेवा हॉस्पिटल में मिल रहा जीवनदान खुद के ब्लड सेंटर से प्लेटलेट्स व ब्लड उपलब्ध करवाने की सुविधा

डेंगू मरीजों को जन सेवा हॉस्पिटल में मिल रहा जीवनदान
खुद के ब्लड सेंटर से प्लेटलेट्स व ब्लड उपलब्ध करवाने की सुविधा
मम्मडख़ेड़ा के बुजुर्ग मरीज सफल उपचार व सेवा से हुए गदगद

14 अक्टूबर 2021

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में डेंगू मरीजों को जीवनदान मिल रहा है। इसमें उपचार रियायती दरों पर उपलब्ध है। प्रशिक्षित एवं अनुभवी डॉक्टर्स की विशेषज्ञता के चलते अनेक मरीजों को बचाया गया है, मरीज परिजनों के साथ प्रसन्नता से अपने घर लौट रहे हैं।
मम्मडख़ेड़ा के लगभग 75 साल के बुजुर्ग इन्द्राज का डेंगू का सफल उपचार मेडिसिन विभाग के डॉ. राकेश सहारण ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किया है। मरीज ने हॉस्पिटल की सेवाओं की तथा योजना की तारीफ करते हुए आभार जताया है। इस विभाग में डॉ. के. के. अरोड़ा, डॉ. शशि शर्मा सहित पूरी टीम विशेषज्ञता प्राप्त है। विश्वस्तरीय उपकरणों से सुसज्जित गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू)की व्यवस्था भी है। इसमें डॉ. सुरेश जैन, डॉ. नवीन जैन एवं डॉ. आनंदिनी मित्तल की सेवाएं उपलब्ध हैं।
हॉस्पिटल के खुद के ब्लड सेंटर से ही प्लेटलेट्स एवं ब्लड उपलब्ध करवाया जा रहा है। समर्पित एवं मनोयोग से जुटे रहने वाले नर्सिंग ऑफिसर्स मरीजों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे हैं। हॉस्पिटल में परामर्श शुल्क सिर्फ 10 रुपए है तथा साफ सुथरे एवं सुविधाओं से युक्त वार्ड में भर्ती मरीज से रोजाना का चार्ज केवल 20 रुपए है। भर्ती रहने वाले मरीजों के लिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। लेबोरेट्री संबंधी जाचें रियायती दर पर की जा रही हैं। दवाइयों तथा सर्जिकल आइटमों पर भी छूट प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *