सेक्टर 17 में प्रत्येक रविवार को शुगर जांच का फ्री कैम्प
सेक्टर 17 में प्रत्येक रविवार को शुगर जांच का फ्री कैम्प
14 अक्टूबर2021 श्रीगंगानगर
हनुमानगढ़ रोड पर सेक्टर 17 में प्रत्येक रविवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक केयर डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में शुगर जांच का फ्री कैम्प रखा गया है।
आनंद वर्मा एवं खुशदीप सिंह ने बताया कि लैबोरेट्री पर घर से फ्री सैम्पल लेने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है, सभी तरह की जांचें कम रेट पर की जा रही है। खून, पेशाब, वीर्य में सभी प्रकार की जांच, हार्मोन्स टेस्ट थायराइड, एलर्जी प्रोफाइल आदि किए जा रहे हैं।
खुशदीप सिंह
मोबाइल-7973298176