श्रीगंगानगर: मेदांता के न्यूरो सर्जन डॉक्टर संदीप सिहाग की सेवाएं रायसिंहनगर में
श्रीगंगानगर: मेदांता के न्यूरो सर्जन डॉक्टर संदीप सिहाग की सेवाएं रायसिंहनगर में
16 अक्टूबर 2021
स्थानीय एस एन मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर संदीप सिहाग की सेवाएं प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक रायसिंहनगर में बंसल डायग्नोस्टिक एंड सीटी स्कैन में उपलब्ध रहेंगे इस शिविर में सिर की गांठ उल्टी आना चक्कर आना जी मचलाना, अचानक बेहोश होना ,लड़खड़ा कर चलना एक साइड पैरो में सूनापन ,कमजोरी महसूस होना बच्चे के आकार बढ़ना, बच्चे का अस्वस्थ रहना ,गर्दन में दर्द, खिंचाव रहना , हाथ की उंगलियों की पकड़ कम होना,, पैरों में सूनापन ,चलने फिरने की समस्या होना जैसे रोगों का जांच व उपचार किया जाएगा