एच ब्लाक निवासियों ने समस्याओं के निराकरण हेतु समाजसेवी अशोक चांडक को ज्ञापन दिया

एच ब्लाक निवासियों ने समस्याओं के निराकरण हेतु समाजसेवी अशोक चांडक को ज्ञापन दिया तथा अवगत करवाया कि वार्ड नंबर 34 में शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र बन जाने के कारण यहां यातायात व आवागमन से ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो गई है एच ब्लाक डिग्गी में पार्क की हालत काफी जर्जर हो गई है इस पार्क में असामाजिक तत्व व नशेड़ी आदि बैठे रहते हैं इस कारण इस पार्क में सभ्य लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है अतः यहां से पुराने वृक्षों को हटाया जावे तथा उनकी जगह पर सुंदर पौधे लगाए जावें पार्क की चारदीवारी पर आधुनिक डिजाइन के पत्थर लगाकर उन पर लाइटिंग की व्यवस्था की जावे। एच ब्लॉक डिग्गी अंदर पार्क में कारगिल शहीदों की प्रतिमा भी लगी हुई है जो काफी जर्जर हालत में हो गई है वार्डवासियों ने कहा कि प्रतिमाओं को भी बदल कर व्यवस्थित ढंग से लगाया जावे पार्क के बाहर अवैध रूप से रेहड़ियां व खोखे लगे हुए हैं इस कारण डिग्गी के चारों और सड़क जाम रहने लगी है और सामने से आने जाने वाले साधनों को भी देखने में परेशानी होती है तथा कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो जाती है इन खोखे रेहड़ियों से आवागमन बाधित होता है तथा बड़ी परेशानी होती है अतः तमाम रेहड़ियों व खोखों को हटाया जावे। एच ब्लाक में स्पीड ब्रेकर लगाने की भी उन्होंने मांग रखी। समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि हम शहरवासियों की सेवा निरंतर कर रहे हैं आपने जिन भी समस्याओं से हमें अवगत करवाया है संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा इस मौके पर प्रेम सिंह नारंग पाली चावला सुरजीत सिंह काका मनजीत सिंह लकी धुना पवन अरोड़ा दर्शन जगोता काका जी केवल कृष्ण बालकृष्ण नागपाल सुदर्शन नागपाल गुलशन नागपाल विकी जसूजा गिरधारी लाल गुप्ता चरणजीत सिंह बॉबी पहलवान ओम चक्की वाले नरेंद्र कुमार सुखजिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं दुकानदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *