प्रसिद्ध पंजाबी गायक-कलाकार बलकार सिद्धू टांटिया यूनिवर्सिटी से हुए प्रभावित
प्रसिद्ध पंजाबी गायक-कलाकार बलकार सिद्धू टांटिया यूनिवर्सिटी से हुए प्रभावित
अक्टूबर 2021 श्रीगंगानगर।
नशा मुक्ति संबंधी मुहिम की प्रशंसा की, संकल्प पत्र भी भरा
श्रीगंगानगर। प्रसिद्ध पंजाबी गायक-कलाकार बलकार सिद्धू टांटिया यूनिवर्सिटी के अवलोकन के समय प्रभावित हुए। कार्यकारी निदेशक के. एस. सुखदेव, निदेशक डॉ. प्रवीण शर्मा एवं डॉ. अश्वनी गोगिया, गुरभजन सिंह, आईईसी को-ऑर्डिनेटर राजकुमार जैन ने उन्हें शाल ओढ़ाया और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
सिद्धू को जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के साइकोलॉजिस्ट-काउंसलर डॉ. मनीष अरोड़ा ने नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान परिवर्तन के बारे में बताया तथा इस बारे में संकल्प पत्र भी भरवाया। सिद्धू ने नशा मुक्ति के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताते हुए इस केंद्र की मुहिम को तारीफ के काबिल बताया।