रिद्धि सिद्धि में नि:शुल्क जांच शिविर से काफी जने हुए लाभान्वित

रिद्धि सिद्धि में नि:शुल्क जांच शिविर से काफी जने हुए लाभान्वित
26 अक्टूबर 2021 श्रीगंगानगर

सेक्टर नम्बर 17 स्थित केयर डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री की ओर से रिद्धि सिद्धि कॉलोनी मेें विभिन्न तरह की जांचों का नि:शुल्क शिविर रखा गया। प्रो. बृजमोहन सचदेवा के सहयोग से लगाए गए इस शिविर से महिलाओं सहित काफी जने लाभान्वित हुए। खुशदीप सिंह एवं आनंद वर्मा ने उपस्थित जनों को स्वास्थ्य जागरुकता संबंधी कई टिप्स भी दिए।
केयर डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में प्रत्येक रविवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक शुगर जांच का फ्री कैम्प रखा जा रहा है। खून, पेशाब, वीर्य, सीबीसी हार्ट, लीवर, किडनी, एलर्जी प्रोफाइल आदि जांचें बाजार से कम दर पर की जा रही है। लैबोरेट्री सभी तरह के सैम्पल घर से लेने की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है।
खुशदीप सिंह
मोबाइल-7973298176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *