मेदांता में निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट शिविर आज
मेदांता में निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट शिविर आज
स्थानीय नाथावाला स्थित मेदान्ता एस एन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक विशाल निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श शिविर का आयोजन आज रविवार को प्रातः 11:00 से 2:00 तक होने जा रहा है इस चिकित्सा शिविर में मेदांता श्रीगंगानगर के सुपर स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं देंगे इस शिविर में डॉक्टर संदीप सिहाग न्यूरोसाइंसेज विभाग ,डॉ राकेश आसेरी कार्डियक साइंसेज विभाग, डॉ सुनीता सिहाग स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉक्टर अमनदीप सिंह थिंद नेफ्रोलॉजी विभाग, डॉ रोहिताश चांदोरा यूरोलॉजी विभाग ,डॉक्टर जगदीश कस्वां पेट आँत व लीवर रोग विभाग, डॉक्टर अरुण कालड़ा जनरल मेडिसिन विभाग, डॉक्टर दीपिका सीडाना कान नाक गला रोग विभाग, डॉक्टर एल्विस बेंजामिन हड्डी व जोड़ विभाग ,डॉक्टर नील गगन , डॉ अरविंद ज्याणी दंत
रोग विभाग ,अपनी सेवाएं देंगे इस शिविर में परामर्श पूरी तरह निशुल्क रहेगा व जांच पर भी 10% का विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा