मेदांता के डॉक्टर रोहताश की सेवाएं 35 बीबी में
मेदांता के डॉक्टर रोहताश की सेवाएं 35 बीबी में
07 नवम्बर 2021
स्थानीय एसएन मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ रोहताश चांदोरा की सेवाएं 7 नवंबर रविवार को माता जय कौर मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर चैरिटेबल ट्रस्ट 35 बीपी पदमपुर में उपलब्ध रहेंगी इस कैंप में गुर्दा या पेशाब के रास्ते की पथरी, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेशाब में जोर लगना, मूत्र में रक्त, बच्चों की यूरोलॉजी संबंधित समस्याएं, मूत्र पथ के संक्रमण ,निसंतान ,जननांग की समस्या ,मूत्र असंयम आदि के संबंध में निशुल्क परामर्श दिया जाएगा इस कैंप का समय प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक रहेगा