श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर के प्रयास लाए रंग
श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर के प्रयास लाए रंग,
सीमावर्ती क्षेत्र में 8.97 करोड़ से होगा सड़को का सुदृढ़ीकरण,
07 नवम्बर 2021
श्रीकरणपुर विधानसभा की दर्जनों गांवों में होगा सड़क निर्माण,
विधायक गुरमीत कुनर ने CM गहलोत का जताया आभार,
कहा-CM गहलोत से विकास लिये जो मांगा सब मिला,
कांग्रेस नेता रूबी कुनर व निजी सहायक सुभाष मांझू ने कहा विकास कार्य निरन्तर रहेंगे जारी
कोविड़ -19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विधायक स . गुरमीत सिंह कुन्नर की साफ व बेदाग छवि की बदौलत मुख्यमंत्री की अभिशंषा श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को पंख लगा दिए हैं । विधायक कुन्नर ने अपने निजी प्रयासों से पर आमजन की परेशानी को समझते हुए सड़कों की दयनीय हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री से 8.97 करोड़ रूपयों की डामरीकरण व नई सड़कों के कार्य स्वीकृत कराए हैं । विधायक पुत्र व युवा नेता रुपिंदर सिंह कुन्नर ने बताया कि नई सड़कें मिसिंग लिंक के तहत पदमपुरसड़कों से जैतसर सड़क ( 23 बीबी बैरा रोड ) डामर सड़क का निर्माण कार्य व 4 ईईए से 17 बीबी डामर सड़क का निर्माण 45 लाख , 17 एफएफ से 9 डीडी रोड ( 55 लाख ) , दो एफएफए से 57 एफ रोड ( 55 लाख ) का डामरीकरण कार्य स्वीकृत कराया गया है । राज्य सड़क निधि स्कीम 2018 19 के अंतर्गत लिंक रोड करणपुर से 45 एफ के से लिए 11.88 लाख , लिंक रोड गंगानगर – करणपुर ( 4 एम से 26 एफ ) के लिए 35.63 लाख , मानकसर से 53 जीजी के लिए 19 लाख , करनपुर में शेखसरपाल 12 एफ के लिए ( 14.25 लाख ) , धनूर से 20 एच कोटली के 12 लाख , लिंक रोड 1 एक्स से 27 एच के लिए 35.40 लाख , लिंक रोड वी हैड से 7 एस रोड 42 लाख , 1 एक्स से 28 एच ( 24 लाख ) , 30 एच से रामगढ़संगर रोड ( 28.50 लाख ) , 25 से 26 एच ( 27 गोधुवाला से सांवतसर सांवतसर ( 27 लाख ) , चानना धाम से गोधुवाला ( 11.88 लाख ) , 1 सीसी से 35 जीजी ( 9.50 लाख ) , 38 जीजी से 3 एनएन ( 28.50 लाख ) सांवतसर लिंक रोड ( 5.20 लाख ) सांवतसर से फरसेवाला ( 72.68 लाख ) , बींझबायला से हरखेवाला 56 एनएनपी ( 44.46 लाख ) राजमार्ग 3 से 18 बीबी गुद्धवाला 11.88 लाख ) , लिंक 15 ओ से 27 एचबी ( 43.20 लाख ) की राशि स्वीकृत हुई है । विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों को मंजूरी भी मिली है । जिसमें ओ से 41 एफ प्रथम ( 43.75 लाख ) , दो एक्स से 14 एस व 16-17 एस रोड से 14 एस के लिए भी राशि जारी हुई है । विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व परिवहन मंत्री द्वारा 897.210 करोड़ के कार्य स्वीकृत करने पर क्षेत्र के लोगों ने आभार व्यक्त किया । विधायक के निजी सहायक सुभाष मांझू ने कहा कि आगे भी विकास का पहिया निरन्तर चलता रहेगा ।