जय भीम युवा कबड्डी क्लब मलकाना, 23एमएल, 24एमएल द्वारा द्वितीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जय भीम युवा कबड्डी क्लब मलकाना, 23एमएल, 24एमएल द्वारा द्वितीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता एवं समाजसेवी राघव चांडक थे उन्होंने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु 21हजार रुपए जय भीम युवा क्लब को दिए। उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए राघव चांडक ने कहा की कबड्डी आज के समय का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है इस खेल को लोग मन से खेलते हैं आजकल भले ही खेलों पर क्रिकेट का राज हो मगर 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप के बाद यह जगजाहिर हो गया है कि कबड्डी खेल को चाहने वालों की भी कमी नहीं है आजकल विश्व में सबसे तेजी से फैलने वाला खेल कबड्डी है आपके गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके लिए सभी खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस मौके पर सरपंच तरसेम सिंह जरनैल सिंह लिच्छीराम लाडूना मनीराम डागला मलकीत सिंह स्वार सिंह हिरनावाली माइनर के अध्यक्ष गुरुप्रताप सिंह एडवोकेट भगवानदास सिडाना भादर राम बृजलाल प्रताप सिंह बलराज सिंह राजू कोच बिंदर सिंह संधू राजू रामदासिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे