जन सेवा हॉस्पिटल में 49 मरीजों की आंखों का नि:शुल्क ऑप्रेशन

जन सेवा हॉस्पिटल में 49 मरीजों की आंखों का नि:शुल्क ऑप्रेशन
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) ने संगरिया की श्री सनातन धर्म महावीर दल (रजि.) संस्था एवं नुकेरा के श्री सुखमणी शांति सेवा ट्रस्ट के सहयोग से आंखों की जांच और ऑप्रेशन का नि:शुल्क शिविर रखा। हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि संगरिया की महावीर दल धर्मशाला में इसके लिए शिविर रखा गया था। इसमें चिन्हित किए गए 49 जनों की आंखों का ऑपे्रशन जन सेवा हॉस्पिटल में किया गया। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी सहारण एवं टीम की इस सेवा कार्य के लिए सभी ने खूब प्रशंसा की।
ऑप्रेशन के लिए आए मरीजों एवं उनके परिजनों को डॉ. पल्लवी सहारण के अलावा, डॉ. राकेश सहारण, डॉ. के. के. अरोड़ा ने उपयोगी जानकारी दी। मरीजों को दवा, परहेज आदि के बारे में बताया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। शिविर की सफलता में श्री सनातन धर्म महावीर दल (रजि.) संस्था के सोहनलाल मरेजा, महावीरप्रसाद मित्तल सहित अनेक जनों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *