एस एल पब्लिक स्कूल पदमपुर ने जीता हॉकी खिताब
एस एल पब्लिक स्कूल पदमपुर ने जीता हॉकी खिताब
21 नवम्बर 2021
65वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्रा हॉकी प्रतियोगिता जो ए एस एम स्कूल सीसी हैड में सम्पन हुई इस प्रतियोगिता में एस एल पब्लिक स्कूल पदमपुर ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया
प्रतियोगिता में अपने पहले मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 14 बीबी को 2-0से उसके बाद सेमीफाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 37जीजी को पेलन्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहा फाइनल मैच में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पदमपुर को 2-0से हराकर खिताब अपने नाम किया
विजेता टीम के विजेता ट्रॉफी के साथ विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के व्यस्थापक प्रताप सिंह बिश्नोई , प्रधानाचार्य मुकेश जाखड़, सचिव विक्रम बिश्नोई ने सभी खिलाड़ियों ,टीम प्रशिक्षक और विद्यालय हॉकी के संरक्षक बेगराज जाखड़ को बधाई दी और अलवर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु सुभकामनाएं दी
प्रधानाचार्य मुकेश जाखड़ ने बताया की इससे पूर्व 19 वर्ष छात्रा हॉकी में इस वर्ष 7 छात्राएं सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं भाग लेकर लोटी है
उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों में भी पिछले 20 वर्षों से अपना वर्चस्व कायम किए हुए है अब तक सैंकड़ों खिलाड़ी राज्य स्तर व 70 से अधिक राष्ट्रीय स्तर भाग ले चुके है