46 एफ मोड़ा में प्रशासन गाँवो के संग 55 पट्टे जारी
46 एफ मोड़ा में प्रशासन गाँवो के संग
55 पट्टे जारी
संवेदनशील होकर समझे जरूरत मंद का दुख..चौधरी
राजस्थान सरकार की ओर से आज प्रशासन गाँवो के संग अभियान सरपंच हरमन दीप कौर की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ। जिसमें प्रभारी उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी, विकास अधिकारी रमेश कुमार मदान, तहसीलदार अजीत गोदारा , विशिष्ट अतिथि सुभाष मांझू के सानिध्य में अभियान में 20 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर प्रभारी ने कर्मियों को संवेदनशील होकर जरूरत मंद का दुःख समझकर उसका कार्य करने के लिये प्रेरित किया।ताकि शिविर का लाभ हर जरूरत मंद तक पहुंच सके।मोके पर लाभार्थियों को पट्टे व पेंशन वितरण की।
विकास अधिकारी रमेश कुमार मदान, तहसीलदार अजीत गोदारा, स्थानीय विधायक के निजी सहायक सुभाष मांझू ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु विचार रखे।
ये रहा नवाचार
शिविर में दिव्यांग को प्रदान की पहली व्हील चेयर।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने केक काटकर मनाया बालिकाओ का जन्मदिन, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी ने बालिकाओ को केक खिलाकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं।
पेंशन जारी होने व पट्टा पाकर व पालनहार योजना के लाभार्थियों ने सेल्फी लेकर किया खुशी का इजहार।
ये हुए कार्य
ग्रामीणों ने गांव में बनी पानी की टंकी का सुचारू रूप से चालू करने की समस्या रखी।जिसका उच्चाधिकारियों द्वारा मुआयना कर जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
पंचायत राज द्वारा 55 पट्टे जारी किए ,राजस्व विभाग के 205 जमाबंदी शुद्धि करण, 34 सहमति विभाजन, 303 नामांतरण, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के 8 पेंशन, 1 पालनहार , 1 व्हील चेयर प्रदान की, कृषि विभाग द्वारा 20 मर्दा कार्ड जारी किये व 1 डिग्गी का प्रस्ताव प्राप्त किये । परिवहन विभाग द्वारा 7 पास भी जारी किये।चिकित्सा व आयुर्वेद विभाग द्वारा जांच कर दवा वितरण,श्रम विभाग, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहकारिता विभाग,विद्युत विभाग आदि के विभागाध्यक्ष ने अपने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
ये हुए शामिल
अभियान में डॉ कमलजीत कौर, डॉ तानिया बठला,प्रवर्तन अधिकारी संदीप गौड़,नरपतसिंह, कुलदीप कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतिमा कामरा, ग्राम सचिव राजविंद्र कौर,उपखण्ड कार्यलय शोभित कुमार,अर्जुन राम,सुरेश कुमार , राधे श्याम,का शिविर में सराहनीय योगदान रहा।