जन सेवा हॉस्पिटल में वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका वर्मा की नियमित सेवाएं प्रारम्भ
जन सेवा हॉस्पिटल में वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका वर्मा की नियमित सेवाएं प्रारम्भ
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर मेें स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका वर्मा की नियमित सेवाएं प्रारम्भ हो गईं हैं। हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि डॉ. प्रियंका वर्मा डर्मोटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी एवं लेप्रोसी में एमडी हैं और वाराणासी सहित अनेक स्थानों पर अध्ययन तथा उपचार का अनुभव हैं।
डॉ. प्रियंका वर्मा त्वचा की सभी प्रकार की बीमारियों, नाखून व बालों की समस्याओं, यौन रोग, कुष्ठ रोग, कॉस्मोटोलॉजी, हेयर ट्रांसप्लांट आदि की अनुभवी विशेषज्ञ हैं। कील, मुहांसे, झाइयां, सभी प्रकार की खुजली, लम्बे समय से खुजली, बालों का झडऩा, सोरायसिस, फंगस आदि समस्याओं के समाधान में वे सिद्धहस्त हैं। विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं वाले जन सेवा हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श सिर्फ 10 रुपए में उपलब्ध है, मरीज की भर्ती का रोज का शुल्क केवल 20 रुपए रखा हुआ है। जांचें आदि भी रियायती दर पर की जाती हैं। गेस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट डॉ. के. के. कुमावत सहित अनेक सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध होने के कारण श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित अनेक जिलों एवं पड़ौसी राज्यों के मरीज लाभ उठा रहे हैं।