पंचायत चुनाव के लिए चांडक को मिली अहम जिम्मेदारी

पंचायत चुनाव के लिए चांडक को मिली अहम जिम्मेदारी
जयपुर में पायलट व डोटासरा के साथ मौजूदा हालात पर हुआ मंथन
श्रीगंगानगर। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा अशोक चांडक को पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका एक मात्र उद्देश्य जिले में कांग्रेस के अधिक से अधिक जनप्रतिनिधि निर्वाचित करवाना है।
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान पायलट खेमें को सत्ता में भागीदारी मिलने के बाद श्री चांडक की पायलट के साथ यह पहली शिष्टाचार मुलाकात हुई। इसके बाद वे प्रदेशाध्यक्ष श्री डोटासरा से मिले। दोनों नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान श्री चांडक ने उन्हें श्रीगंगानगर के मौजूदा हालात से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि विकट हालात के बावजूद उन्होंने नगर परिषद बोर्ड के माध्यम से शहर की ज्वलंत समस्याओं का स्थाई समाधान करवाते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए। शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त किया, वही साफ सफाई में भी शहर आज जिले में नंबर वन है। उन्होंने श्री पायलट वह डोटासरा को शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था की भी जानकारी दी। चर्चा के दौरान दोनों नेताओं के बीच जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की स्थिति पर भी गहन चिंतन किया गया। पायलट व डोटासरा ने कहा कि वे श्रीगंगानगर के राजनीतिक हालात से भली-भांति वाकिफ है लेकिन हमें किसी भी प्रकार से पार्टी को कमजोर नहीं होने देना है। उन्होंने श्री चांडक को पूरी सक्रियता के साथ संगठन को मजबूत करने और पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशियों को विजयी बनाकर पंचायत समिति और जिला परिषद में पार्टी का परचम लहराने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि आप केवल पार्टी हित में लगे रहो, समय आने पर इसका फल भी आपको अवश्य मिलेगा। पायलट ने कहा कि श्रीगंगानगर शहर के विकास के लिए राज्य सरकार के स्तर पर जो भी मदद की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *