श्रीगंगानगर: जिला परिषद और पंचायत समितियों में लहराएगा कांग्रेस का परचम : अशोक चांडक
श्रीगंगानगर: जिला परिषद और पंचायत समितियों में लहराएगा कांग्रेस का परचम : अशोक चांडक
पंचायत चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने कहा कि इस बार जिला परिषद और पंचायत समितियों में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा।
अपने निजी कार्यालय में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए होने जा रहे चुनाव को लेकर यह अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसमें श्रीगंगानगर पंचायत समिति क्षेत्र की लगभग समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक आरंभ होने से पूर्व अशोक चांडक सहित तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वर्गीय जगदीश जांदू का स्मरण कर दो मिनट का मौन रखा गया। पार्टी की यह पहली बैठक थी जिसमें स्वर्गीय श्री जांदू की कमी महसूस की गई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
अशोक चांडक ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन कृषि बिल रद्द करवाने को लेकर किसानों द्वारा किए गए आंदोलन में पार्टी की सक्रिय भागीदारी तथा राज्य सरकार की लोकप्रिय कृषि नीतियों के चलते समूचे प्रदेश में कांग्रेश के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है। किसानों का पार्टी को पूरा साथ मिल रहा है, जिसके चलते इन पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है।
अशोक चांडक ने स्पष्ट किया कि पार्टी द्वारा टिकट चाहे किसी भी कार्यकर्ता को दी जाए, हमें आपसी मतभेदों को नजरअंदाज कर पार्टी प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता ने भाजपा का दोहरा चरित्र देख लिया है। जनता अब कांग्रेस में अपना विश्वास व्यक्त कर रही है। इन चुनावों में जिले की प्रत्येक पंचायत समिति और जिला परिषद में कांग्रेस के ही प्रधान एवं जिला प्रमुख निर्वाचित करवाना हमारा प्रथम और अंतिम लक्ष्य है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में डायरेक्टर पद के सेवाभावी प्रत्याशियों का सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर देहात ब्लॉक के अध्यक्ष शिव दयाल गुप्ता, एस सी प्रकोष्ठ के राजेश नगर, व् कांग्रेस के जिला आई टी प्रकोष्ठ से सोहन लाल नायक, धर्मेंद्र मौर्य, 3 इ छोटी सरपंच सुनीता सीगड़ , 18 एम् एल सरपंच प्रगट सिंह गिल , महियाँवाली सरपंच राकेश कुमार , 18 जीजी सरपंच रणजीत झांझडिया , 11 एल एन पि सरपंच मोहनलाल रिणवा, 2 एम् एल सरपंच संदीप नाथ , सागरवाला सरपंच सतपाल बिश्नोई व् अन्य पूर्व सरपंच , पूर्व डारेक्टर , व् कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मोजूद रहे।