एस.एस.आदर्श विद्यालय के पूर्व छात्र प्रोफेसर अंकुर चावला का किया स्वागत

एस.एस.आदर्श विद्यालय के पूर्व छात्र प्रोफेसर अंकुर चावला का किया स्वागत

पदमपुर – एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर के पूर्व छात्र अंकुर चावला के इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैथमेटिक्स मुंबई में प्रोफेसर पद पर आसीन होकर विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया पदमपुर पहुंचने पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने माल्यार्पण कर व अध्यक्ष अशोक कलिया ने स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोफेसर अंकुर चावला पुत्र राजकुमार चावला का अभिनंदन किया

विद्यालय किया. विद्यालय स्टाफ ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए प्रोफेसर चावला को विद्यालय लेकर आए अंकुश चावला ने 2016 में इसी विद्यालय से 1एस.एस.आदर्श विद्यालय के पूर्व छात्र प्रोफेसर अंकुर चावला का किया स्वागत2 वीं गणित विषय में उत्तीर्ण करने पर दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी ऑनर्स गणित में प्रवेश मिला। एमएससी एनआईटी इलाहाबाद विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश से पूर्ण करने के पश्चात वर्तमान में विश्व विख्यात कॉलेज मुंबई में प्रोफेसर पद पर चयनित हुए हैं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने बताया कि अंकुश चावला के शिक्षा स्तर की जो नींव एस.एस. विद्यालय में रखी वहीं आज कंगुरा बनकर क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है।

विद्यालय अध्यक्ष अशोक कलिया ने विद्यालय प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसएस विद्यालय क्षेत्र का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां से शिक्षा ग्रहण कर अनेक विद्यार्थी उच्च पदों पर सुशोभित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के अनुशासन सुसंस्कार उचित मार्गदर्शन उच्च योग्यताधारी स्टॉफ का ही परिणाम है कि आरएएस आईएएस नीट आईआईटी जैसे पदों पर आसीन होकर पदमपुर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं कलिया ने कहा कि विद्यालय समिति ने आरबीएसई हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ सीबीएसई स्कूल एसएस आदर्श कान्वेंट स्कूल 19 बी बी में भी 12वीं तक की सभी वर्गों की कक्षाएं संचालित कर रखी है

खुशी के इस अवसर पर चुनावढ के पूर्व सरपंच जगदीश घणघस,अशोक गुंबर,बंटी तोतलानी,अरुण चावला,ओम प्रकाश चावला,लखविंदर सिंह,दादी कृष्णा रानी माता रेनू चावला ताया मक्खन लाल चावला चाचा राकेश चावला व चाची सुमन चावला व विद्यालय स्टाफ पदमपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सभी आगंतुकों को जलपान करवाया गया प्रधानाचार्य द्वारा हार्दिक बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *